नई दिल्ली, 07 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने वाम मोर्चे के साथ गठबंधन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी को पत्र लिखकर सीपीएम से गठबंधन को जरुरी बताया।
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने राहुल गांधी से सीपीएम के साथ सीटें साझा करने की 'आवश्यकता' पर विचार करने को कहा है ताकि बंगाल में बीजेपी की स्थिति पर नजर रखी जा सके और साथ ही ममता बनर्जी की टीएमसी को आगामी विधानसभा में सत्ता से बेदखल किया जा सके। सूत्रों के अनुसार बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष सोमेन मित्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है और वाम मोर्चे के साथ चुनाव में उतरने की जरूरतों पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। पत्र में बंगाल में भाजपा के अभियान को रोकने और 2021 के विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को रोकने के लिए सीपीएम के साथ सीटों के बंटवारे की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। इससे पहले राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ बैठक की।
No comments found. Be a first comment here!