मुजफ्फरनगर, 10 फरवरी, (वीएनआई) पांच राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज जारी मतदान के बीच कुछ जगहों पर ईवीएम मशीनों में खराबी सामने आई है।
एक रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरनगर में इस्लामिया इंटर कॉलेज में ईवीएम मशीन खराब हो गई है। ईवीएम खराब होने की वजह से लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा। मतदाताओं को तकरीबन 90 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। हालांकि बाद में ईवीएम मशीन को बदला गया और एक बार फिर से मुजफ्फरनगर में बूथ पर वोटिंग फिर से शुरू हो सकी।
गौरतलब है उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि 2.27 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!