अहमदाबाद, 14 दिसंबर (वीएनआई)| गुजरात विधानसभा के दूसरे एवं अंतिम चरण के तहत 14 जिलों की 93 सीटों के लिए गुरुवार सुबह मतदान शुरू हो गया। इस दौरान 851 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसबल की विशेष तैनाती की गई है। बनासकांठा, पाटण, सबरकांठा, मेहसाणा, गांधीनगर, अहमदाबाद, अरावली, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, खेड़ा, आनंद, वडोदरा और छोटा उदयपुर जिलों में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। इस दौरान 14,523 स्थानों में कुल 25,575 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए केद्रीय सशस्त्र पुलिसबल की कई कंपनियां, रैपिड एक्शन फोर्स की 12 कंपनियां और राज्य के रिजर्व पुलिसबल की 19 कंपनियों को तैनात किया है। गौरतलब है कि पहले चरण के तहत नौ दिसंबर को 89 सीटों के लिए चुनाव हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!