वाशिंगटन, 31 अगस्त, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के मूल निवासियों की मांग पर उतरी अमेरिका के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट मैकिनले का नाम डेनाली रखने का निर्णय लिया।
अलास्का में स्थित पर्वत माउंट मैकिनले का नाम अमेरिका के 25 वें राष्ट्रपति विलियम मैकिनले के नाम पर पड़ा था।
व्हाइट हाउस ने जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपति बराक ने अपने अलास्का दौरे से पूर्व पर्वत माउंट मैकिनले का नाम बदल डेनाली रखने का निर्णय लिया, राष्ट्रपति अपने अलास्का दौरे पर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे।