नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 11 दिनों के रखे अनुष्ठान और उपवास को लेकर कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने सवाल उठाये हैं।
मोइली ने प्राण प्रतिष्ठा होने के अगले दिन कहा कि उन्हें शक है प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का अनुष्ठान किया होगा। बिना उपवास के गर्भगृह में प्रवेश करने से वो जगह अपवित्र हो जाती है और वहां से ऊर्जा उत्पन्न नहीं होती। उन्होंने बीते मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, जब मैं एक डॉक्टर के साथ सुबह की सैर पर था, तो उन्होंने मुझसे कहा कि एक इंसान 11 दिनों तक उपवास करते हुए जीवित नहीं रह सकता। अगर वह जीवित हैं, तो यह एक चमत्कार है। इसलिए, मुझे संदेह है कि क्या उन्होंने उपवास किया है? उन्होंने आगे कहा, अगर उन्होंने उपवास किए बिना राम मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया है, तो वह स्थान अशुद्ध हो जाता है और उस स्थान से शक्ति उत्पन्न नहीं होगी।
No comments found. Be a first comment here!