नयी दिल्ली 12 नवंबर(शोभनाजैन,वीएनआई) ब्रिटेन के साथ उभयपक्षीय संबंधो को नयी मजबूती देने के एजेंडा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन की अपनी पहली सरकारी यात्रा पर रवाना हो गये. इस मौके पर प्रधान मंत्री ने कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत के परंपरागत मित्र के साथ सहयोग को मजबूत करना है.समझा जाता है कि इस दौरान निवेश और रक्षा सहयोग क्षेत्र में दोनों देशों के बीच कई समझौते होंगे, साथ ही ऐसी भी उम्मीद है कि इस दौरान दोनो देश आपसी सहयोग बढाने के एक दीर्घकालिक एजेंडे की भी घोषणा करेंगे.प्रधानमंत्री ने भी उम्मीद जताई है कि उनकी इस यात्रा से भारत मे ब्रिटिश निवेश को बढावा मिलेगा. रवाना होने से पूर्व प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा 'ब्रिटेन न सिर्फ भारत का प्रमुख आर्थिक साझेदार देश है बल्कि विश्व के अग्रणी आर्थिक देशों में से एक भी है,भारत और ब्रिटेन दो जीवंत लोकतांत्रिक देश हैं, जिन्हें अपनी विभिन्नता और बहुसांस्कृतिक समाजों पर गर्व है।"
प्रधान मंत्री ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा के पहले पड़ाव बाद 14 नवंबर से तुर्की की यात्रा करेंगे, जहा वे जी २० देशो के शिखर सम्मेलन मे हिस्सा लेंगे.आज हवाई अड्डे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हे विदाई दी । दोनों नेताओं ने काफी देर तक हवाई अड्डे पर ही खड़े होकर आपस में बातचीत की, जिसके बाद मोदी एयर इंडिया के विशेषविमान से ब्रिटेन के लिये रवाना हो गये प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का ब्रिटेन का यह पहला आधिकारिक दौरा है।