नई दिल्ली, 06 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में हार के बाद हरियाणा कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने हार का जिम्मेदार ठहराए जाने पर कहा मेरे को अगर खत्म करना है तो मुझे गोली मार दो'।
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद द्वारा लोकसभा चुनाव मिली करारी हार के बाद बुलाई गई बैठक में चर्चा शुरू हुई तो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में एक गुट ने राज्य प्रमुख पर निशाना साधा और उनसे पार्टी के खराब प्रदर्शन के बारे में बताने को कहा। अशोक तंवर ने चुनाव परिणामों के बारे में तो चर्चा की लेकिन वे करारी हार के लिए राज्य ईकाई को जिम्मेदारी नहीं ठहराया। जबकि हुड्डा गुट का विचार इसके उलट है। लेकिन गुलाम नबी आजाद ने कुछ संगठनात्मक परिवर्तन होने की बात कही। जिसके बाद तंवर बैठक से यह कहते हुए बाहर निकले कि 'मेरे को खत्म करना है तो गोली मार दो'। वहीं पार्टी के एक नेता के अनुसार तंवर हुड्डा गुट से नाराज हो गए जो बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!