नई दिल्ली, 12 जुलाई, (वीएनआई)। केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने ताजमहल के आस-पास प्रदूषण के मुद्दे पर बीते बुधवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि ताजमहल के ढांचे को कोई खतरा नहीं है और इसके वास्तविक रंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के नए मुख्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री यह बातें कही।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आज दिल्ली में नए एएसआई मुख्यालय का उद्घाटन किया। एएसआई के नए मुख्यालय के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमें भारत के समृद्ध इतिहास पर गर्व होना चाहिए। अफसोस की बात है, देश एक ऐसे विचार में उलझ गया है जो इसकी विरासत की सराहना नहीं करता है। जब तक हम अपनी विरासत पर गर्व महसूस नहीं करते हैं, हम इसे संरक्षित नहीं कर पाएंगे। जब तक हम इसकी सराहना करने की कोशिश नहीं करेंगे, तब तक हमारी विरासत पत्थर के एक टुकड़े की तरह रहेगी।
इससे पहले केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने इसी कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि ताजमहल के ढांचे को कोई खतरा नहीं है और इसके वास्तविक रंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल करेंगे। बता दें कि ताजमहल के आस-पास प्रदूषण के मुद्दे पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि ताजमहल को संरक्षण दो या बंद कर दो या फिर ध्वस्त कर दो। सरकार ताजमहल को लेकर गंभीर नहीं है और ना ही इसकी परवाह है। सरकार ने ताज को लेकर लापरवाह रवैया दिखाया है।
No comments found. Be a first comment here!