लखनऊ, 13 जनवरी, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन के बाद आज कांग्रेस ने ऐलान कर दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।
उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा राज्यसभा सदस्य गुलाम नबी आजाद ने आज लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कहा कि इस गठबंधन से हमारे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में तो हमने 80 सीट पर चुनाव लडऩे की तैयारी भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में डटकर चुनाव लड़ेंगे और परिणाम से लोगों को चौंका देंगे। आजाद ने कहा, हम तो गठबंधन चाहते थे, लेकिन उन्होंने हमारे साथ आना उचित नहीं समझा। हम सभी सीटों पर अकेले लड़ने के लिए तैयार हैं। हमारी तैयारी पूरी है और जो भी दल बीजेपी को हराने के लिए हमारे साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि 2009 लोकसभा चुनाव की तुलना में कांग्रेस को दोगुनी सीटें मिलेंगी।
गौरतलब है बीते शनिवार को बहुजन समाज पार्टी व समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 38-38 सीटों पर गठबंधन कर लिया है, जबकि चार सीटे अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ी है। वहीं दोनों दलों ने कांग्रेस को गठबंधन में साथी नहीं बनाया लेकिन अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है।
No comments found. Be a first comment here!