नई दिल्ली, 25 फरवरी, (वीएनआई) दिल्ली में पिछले दो दिनों से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा पर अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।
सोनिया गांधी ने दिल्ली के लोगों से साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और धर्म के आधार पर देश को बांटने की 'बुरी मंशा' रखने वाली ताकतों को हराने की अपील की, उन्होंने कहा कि कोई भी देश को धर्म के आधार पर बांट नहीं सकता है, उन्होंने हिंसा में हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति एकजुटता जताई है।
गौरतलब है दिल्ली में हुई हिंसा की घटना में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 7 की मौत हो चुकी है,वहीं इस हिंसा के दौरान एक व्यक्ति ने 8 राउंड फायरिंग की थी, उसका नाम शाहरुख है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
No comments found. Be a first comment here!