नई दिल्ली, 1 मार्च (वीएनआई)| दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में आज आप दो विधायकों को पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हरेंद्र सिंह ने बताया कि आप विधायक नितिन त्यागी और राजेश ऋषि को इस मामले में चल रही पुलिस जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। सिंह ने कहा, दोनों विधायकों को शाम साढ़े चार बजे तक सिविल लाइंस पुलिस थाने में आने के लिए कहा गया है।
पिछले हफ्ते मुख्य सचिव ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी की रात को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आपात बैठक के दौरान दो विधायकों अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जरवाल ने उनसे मारपीट की। खान और जरवाल को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और फिलहाल दोनों न्यायिक हिरासत में हैं।
No comments found. Be a first comment here!