अगरतला, 07 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के देश में एक बार फिर लगातार तेजी से बढ़ाते मामलो के बीच अब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, 'मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूं और डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मैं सभी लोगों से महामारी से बचाव के नियमों का पालन करने और सुरक्षित रहने की अपील करता हूं।
गौरतलब है स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं। यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बीच बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों के साथ-साथ राजनेता भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।