कोलकाता, 06 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव से लेकर अबतक पश्चिम बंगाल में हिंसा के जारी दौर बीच बुधवार शाम कूचबिहार के दिनहाटा के पेटला बाजार में एक तृणमूल कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
राज्य में सत्तारूढ़ टीएमएसी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने अजीजुर के घर में घुसकर उसका मर्डर किया है, , हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे टीएमसी के बीच की आपसी लड़ाई का नतीजा बताया है। वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गौरतलब है पिछले 2 दिनों के भीतर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ता की यह दूसरी हत्या है।
No comments found. Be a first comment here!