चंडीगढ , 25 मई, (वीएनआई) देश में जारी लॉकडाउन के बीच तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का आज 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
एक जानकारी के अनुसार पिछले दो सप्ताह से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे बलबीर का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में आज सुबह 6.30 पर निधन हुआ। वहीं परिवार के अनुसार बलबीर सीनियर को आठ मई को वहां भर्ती कराया गया था। वह 18 मई से अर्ध चेतन अवस्था में थे और उनके दिमाग में खून का थक्का जम गया था। उन्हें फेफड़ों में निमोनिया और तेज बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गौरतलब है बलबीर के परिवार में बेटी सुशबीर और तीन बेटे कंवलबीर, करणबीर और गुरबीर हैं ।
No comments found. Be a first comment here!