नई दिल्ली, 21 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से आज तेलंगाना के सबसे आमिर सांसद कुंडा विश्वेश्वर रेड्डी ने मुलाकात की है। बीते मंगलवार को उन्होंने तेलंगाना राष्ट्रीय समिति से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
तेलंगाना के चेवेल्ला से सांसद रेड्डी ने आज दिल्ली पहुंच राहुल गांधी से मुलाकात की और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को भी लोकसभा से अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं बीते मंगलवार को रेड्डी ने टीआरएस दफ्तर को तीन पेज का अपना इस्तीफा भेजने के बाद उन्होंने लोकसभा से भी इस्तीफे का ऐलान किया था। एक जानकारी के अनुसार रेड्डी 23 नवंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। 23 नवंबर को सोनिया गांधी मलकाजगिरी के मेडचल में एक सभा में करेंगी। इसी सभा के दौरान रेड्डी कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!