नई दिल्ल्ली,28 अप्रैल (वी एन आई)अगर मिस्बाह उल हक़ और धोनी में छक्कों का मुकाबला हो तो कौन जीतेगा ? ज्यादातर लोगों का जवाब धोनी ही होगा लेकिन अगर टेस्ट की बात करें तो यहां मिसबाह धोनी की बराबरी पर आ चुके हैं। इस समय चल रही वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में मिसबाह ने कुल 5 छक्के लगा दिए। ऐसा करते ही वे टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में धोनी के साथ संयुक्त रूप से 11 वें नंबर पर आ गए हैं। दोनों ने टेस्ट में अब तक 78 छक्के लगाए हैं। धोनी ने टेस्ट खेलना 2 साल पहले ही छोड़ दिया था जैसे संकेत मिल रहे हैं उसके हिसाब से मिसबाह की भी यह आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। बहरहाल अगर ये उनकी आखिरी सीरीज भी हो तो भी उन्हें अभी कम से कम दो टेस्ट और खेलने हैं जिसमें उनके पास धोनी से आगे निकलने का मौका होगा।
ऑकड़ो के अनुसार जहां 78 छक्के लगाने के लिए धोनी ने 90 टेस्ट खेले वहीँ मिसबाह ने केवल 73 टेस्ट में उनकी बराबरी कर ली। 107 छक्कों के साथ ून्यूज़ीलैण्ड के ब्रैंडन मॅक्कुलम इस मामले में टॉप पर हैं।
भले ही मिसबाह सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी टॉप 10 में नहीं हैं लेकिन एक कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में वे रिकर्ड कायम कर चुके है हैं एक कप्तान के रूप में खेले गए 54 टेस्ट में वे 69 छक्के लगा चुके हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ब्रेंडन मॅक्कुलम हैं जिन्होंने 31 मैच में 59 छक्के लगाए हैं। कप्तान धोनी का नाम इस लिस्ट में तीसरा है जिन्होंने 60 टेस्ट में 51 छक्के लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के साथ चल रही इस टेस्ट सीरीज में कप्तानी करने के साथ ही मिसबाह टेस्ट में कप्तानी करने वाले अब तक के पांचवें सबसे उम्रदराज और अगर बात पिछले 70 सालों की करें तो सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए गए हैं। इस समय उनकी उम्र 42 साल 334 दिन (27 अप्रैल 2017 तक) है। सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट में कप्तानी करने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान डब्लूजी ग्रेस के नाम (50 साल 320 दिन) है।