चेन्नई, 25 सितम्बर, (वीएनआई) तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने आयुष्मान भारत योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'आयुष्मान भारत' स्वास्थ्य योजना शुरू करने पर शांति के नोबेल पुरस्कार की मांग की गई है। यह मांग तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने की है। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री मोदी के लिए इस नामांकन में शामिल होने की अपील भी की है। वहीं तमिलनाडु भाजपा की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना -'आयुष्मान भारत' की शुरुआत करने के लिए डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री मोदी को नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे इससे जुड़ें।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने बीते सोमवार को आयुष्मान भारत की शुरूआत की जो कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना बताई जा रही है। सरकार का दावा है कि इस योजना से देश के 50 करोड़ लोग लाभ ले सकेंगे।
No comments found. Be a first comment here!