लखनऊ, 30 अगस्त, (वीएनआई)। विधानसभा में चर्चा के दौरान यूपी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने बयान दिया है कि राज्य में इस वक्त 21 लाख से अधिक रजिस्टर्ड बेरोजगार हैं।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य दीपक सिंह के सवालों का जवाब देते हुए मौर्या ने कहा कि 30 जून तक कुल 21,39,811 लोगों ने बतौर बेरोजगार रजिस्ट्रेशन कराया है। सरकार ऐसे लोगों को जॉब फेयर के जरिए रोजगार के अवसर देने का काम कर रही है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि सरकारी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सीमित हैं, जबकि प्राइवेट सेक्टर में ये संख्या अधिक है। सरकार ने फरवरी में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था और 4 महीनों की अवधि में 60 हजार करोड़ के प्रोजक्ट्स शुरू किये गए हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो सरकार 33 लाख लोगों को नौकरी देगी।
वहीं दीपक सिंह तोमर ने इसपर सदन में सवाल उठाया कि सरकार के मंत्री के पास बेरोजगार लोगों का आंकड़ा क्यों मौजूद नहीं है, जोकि 5 करोड़ के करीब है। उन्होंने बीजेपी के वादे को याद दिलाते हुए कहा कि मेनिफेस्टो में उन्होंने दावा किया था कि सत्ता में आने के 90 दिनों के भीतर लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी। दिनेश शर्मा ने इस सवाल के जवाब पर कहा कि यूपी सरकार 68 हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती कर रही है। 12 हजार माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है और जल्द ही पुलिस भर्ती भी शुरू की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!