भोपाल, 03 सितम्बर, (वीएनआई) मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी विधायक के बेटे ने जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज होने लगा है। जहां प्रमुख राजनीतिक दल अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। गौरतलब है दमोह जिले की हटा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक उमा देवी के बेटे प्रिंसदीप ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि मामले में सियासी हंगामा बढ़ने के बाद बीजेपी विधायक के बेटे प्रिंसदीप ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है।
वहीं पूरे मामले में बीजेपी विधायक उमा देवी ने कहा कि यह पोस्ट दुर्भाग्यपूर्ण है। ज्योतिरादित्य सिंधिया सम्मानीय सांसद हैं, ऐसी पोस्ट नहीं की जानी चाहिए। दूसरी ओर कांग्रेस ने इस पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के बढ़ते प्रभाव की वजह से बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!