नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) दिल्ली में भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी ने महागठबंधन को लेकर भी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा।
दिल्ली के रामलीला मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजारों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विरोध में खड़ी हुई और एक-दूसरे का विरोध करने वाली पार्टियां आज एक व्यक्ति को हराने के लिए साथ आ रही हैं। वहीं इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और दूसरे बड़े नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के दूसरे और आखिरी दिन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों पर हमला बोला।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था। अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा। 21वीं सदी की शुरूआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है। हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं।'
मोदी ने कहा कि गठबंधन करने वाले मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में घोटाला किया जा सके, एंबुलेंस घोटाला किया जा सके। लेकिन हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि आयुष्मान भारत जैसी मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली योजना चलाई जा सकें। हम मजबूत सरकार चाहते हैं ताकि किसानों को फसलों का उचित दाम मिलें, वो मजबूर सरकार चाहते हैं ताकि यूरिया घोटाला किया जा सके। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विकास के हर काम में बाधा पहुंचाने की है। उन्होंने कहा मेक इन इंडिया की बात हुई, जीएसटी की बात हुई, स्वच्छ भारत की बात हुई तो कांग्रेस विरोध करती है। कांग्रेस अपनी बैठकों में तो जीएसटी का समर्थन करती है लेकिन इसके लिए मध्य रात्रि को बुलाए गए संसद सत्र का बहिष्कार करती है।'
No comments found. Be a first comment here!