नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई)
1. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 में कल अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज़ की।
2. वर्ल्डकप 2015 कल दिन के दूसरे मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने दिलशान और संगकारा के सहन्दर शतक की बदौलत बांग्लादेश को 92 रन से हराकर दूसरी जीत दर्ज़ की।
3. श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ संगकारा ने कल बंगदेश के खिलाफ अपना 400 वां मैच खेल जिसमे उन्होंने नाबाद शतक 105* लगाया।
4. भारतीय क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ्लेचर अपने ससुर के निधन पर दक्षिण अफ्रीका लौट गए है, वो भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज के साथ 6 मार्च को होने वाले मुकाबले में टीम से जुड़ेंगे।
5. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुक़ाबलों में कर्नाटक और मुंबई के बीच मुकाबले के दूसरे दिन कर्नाटक की दूसरी पारी 286 रन पर सिमट गयी, दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 61/0 रन बना लिए थे।
6. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और महाराष्ट्र के बीच दूसरे दिन तमिलनाडु ने दिन का खेल ख़त्म होने तक 426/5 रन बना लिए थे।
7. जर्मन ओपन में भारत के बैडमिंटन खिलाडी अरविन्द भट्ट के साथ साथ अश्वनी पोन्नपा और ज्वाला गुट्टा की जोड़ी अपने अपन मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुँच गयी है।