नई दिल्ली, 22 जुलाई, (वीएनआई)
1. अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आयोजन स्थलों की घोषणा कर दी गयी है, 11 मार्च से 3 अप्रैल तक होने वाला टूर्नामेंट 8 शहरों में खेला जायेगा। दिल्ली और मुंबई सेमीफाइनल में खेला जा सकता है और फाइनल मैच की मेजबानी कोलकाता का ईडन गार्डन्स करेगा।
2. भारतीय ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच पहला चार दिवसीय मैच आज से खेला जायेगा, नए कोच राहुल दरविद की निगरानी में चेतेस्वर पुजारा भारतीय ए टीम की अगुवाई करेंगे।
3. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रन बना कर सिमट गई, बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में पदार्पण करने वाले मुस्तफ़िज़ूर रहीम ने 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
4. इंग्लैंड की टीम ने तीसरे टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्य टीम में एक बदलाव कर गेरी बैलेंस की जगह जॉनी बेयरस्टा को टीम में शामिल किया है, एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 29 जुलाई से खेला जायेगा।
5. डेविस कप में भारत और चेक गणराज्य के बीच वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाने के लिए दोनों के बीच प्लेऑफ का मुक़ाबला 18-20 सितम्बर को खेला जायेगा।