नई दिल्ली, 08 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के कारण जारी आर्थिक संकट के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार से लोगों की मदद के लिए मनरेगा स्कीम का प्रयोग करने की मांग की हैं।
सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह बीजेपी बनाम कांग्रेस की बात नहीं है, इसलिए मनरेगा जैसी प्रभावी स्कीम का उपयोग कर सरकार देशवासियों की मदद करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा के रूप में सरकार के पास एक शक्तिशाली सिस्टम है, सरकार देशवासियों के लिए उसका इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अनिच्छा से ही सही, मोदी सरकार इस कार्यक्रम का महत्व समझ चुकी है। मेरा सरकार से निवेदन है कि यह वक्त देश पर छाए संकट का सामना करने का है, न कि राजनीति करने का। यह वक्त भाजपा बनाम कांग्रेस का नहीं।
No comments found. Be a first comment here!