नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए हमारी इच्छा शक्ति ज्यादा बड़ी होनी चाहिए।
सोनिया गांधी ने कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद बताया कि यह मीटिंग बड़े स्वास्थ्य और मानवीय संकट के बीच हुई, जिसमें कोरोना वायरस पर ही चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए निरंतर और विश्वसनीय टेस्टिंग का कोई विकल्प नहीं है। वहीं सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन जरूरी था, लेकिन इसे अनियोजित तरीके से लागू किया गया। लॉकडाउन के कारण लाखों प्रवासी मजदूरों का उत्पीड़न हुआ।
उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से सरकार द्वारा कुछ घंटों की पूर्व सूचना के साथ लॉकडाउन लगाया गया था, उसने आम लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। लाखों प्रवासी श्रमिकों को परिवहन सेवाओं के अभाव में अपने गाँव लौटने को मजबूर होना पड़ा। उन्होंने मांग उठाई कि कोरोना से जंग में लगे डॉक्टर, नर्स और बाकी मेडिकल स्टाफ को सरकार पूरा सपॉर्ट करे और उन्हें सूट, एन 95 मास्क जैसी जरूरी चीजें जल्द से जल्द उपलब्ध करवाएं।
No comments found. Be a first comment here!