नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रहे सियासी ड्रामा के बाद आज उद्धव ठाकरे ने राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरे सियासी ड्रामे को लेकर भाजपा और राज्यपाल पर तीखा हमला बोला है।
सोनिया गांधी ने कांग्रेस संसदीय पार्टी की बैठक में कहा कि एनीपी, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी एकजुट हैं और वह एक साथ मिलकर भाजपा के घोर जोड़तोड़ को हराएंगे। सोनिया गांधी ने कहा कि तीनों दलों को तोड़ने की हर संभव कोशिश की गई ताकि उनकी सरकार ना बन सके, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में अपील की और मोदी-शाह का चेहरा पूरी तरह से लोगों के सामने आ गया।
सोनिया गांधी ने आगे कहा भाजपा ने महाराष्ट्र में जो किया उसे सिर्फ शर्मनाक तरीके से लोकतंत्र को पलटने की कोशिश कहा जाएगा। सोनिया गांधी ने कहा कि भाजपा चुनाव पूर्व का गठबंधन उनके अहंकार की वजह से नहीं चल सका। उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पर भी तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्यपाल ने बिल्कुल भी सही तरह का बर्ताव नहीं किया और उनका व्यवहार काफी निंदापूर्ण था। इस बात मे कोई शक नहीं है कि उन्होंने यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर किया।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र्र में आज शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार में उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान ना सिर्फ इन तीनों दलों के नेता बल्कि भाजपा के भी नेता मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!