नई दिल्ली, 19 जून, (वीएनआई) लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी की बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी से कई सवाल पूछे।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई इस वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि चीनी सैनिकों ने किस तारीख को घुसपैठ की? सरकार को कब चीन की घुसपैठ के बारे में पता चला। क्या सरकार को सैटेलाइट पिक्स नहीं मिले? क्या खुफिया विभाग ने चीन की असामान्य गतिविधि के बारे में रिपोर्ट नहीं किया था? साथ ही उन्होंने कहा कि यह सर्वदलीय बैठक पहले ही बुलाई जानी चाहिए थी।
वहीं बैठक में अन्य विपक्षी नेताओं ने अपने सुझाव दिए, जिसमे सीपीआई के डी राजा ने कहा कि हमें अमेरिका के अपने गठबंधन में खींचने के अमेरिकी प्रयासों का विरोध करने की जरूरत है। वहीं सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने पंचशील के सिद्धांतों पर जोर देने की बात कही। जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सैनिकों ने हथियार उठाए या नहीं इसका फैसला अंतरराष्ट्रीय समझौतों से होता है और हमें ऐसे संवेदनशील मामलों का सम्मान करने की जरूरत है।
गौरतलब है कि भारत-चीन सीमा विवाद पर चर्चा के लिए आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई सर्वदलीय वर्चुअल बैठक में 20 राजनीतिक दलों ने भाग लिया। वहीं चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सभी दलों के नेताओं ने पीएम मोदी के साथ अपने-अपने विचार और सुझाव साझा किए।
No comments found. Be a first comment here!