शाहजहांपुर, 25 सितम्बर, (वीएनआई) भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को एसआईटी ने जबरन धन उगाही के मामले में आज गिरफ्तार कर लिया।
एसआईटी ने छात्रा को उसके घर से अरेस्ट किया गया। वहीं छात्रा के वकील का आरोप है कि एसआईटी ने लड़की को चप्पल तक नहीं पहननी दी और उसे जबरन घसीटते हुए उसके कमरे से निकालकर अरेस्ट कर लिया। इससे पहले स्थानीय कोर्ट ने बीते मंगलवार को छात्रा की अग्रिम जमानत की याचिका को स्वीकार कर लिया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं लगाई थी। गौरतलब है कि छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है।
No comments found. Be a first comment here!