पटना, 16 अक्टूबर, (वीएनआई) बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत का गुरुवार देर रात निधन हो गया है,
कपिलदेव कामत का गुरुवार देर रात 1:30 बजे पटना के एम्स में निधन हो गया। वो लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से ग्रस्त थे, वो कोरोना संक्रमित भी थे, कल तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि कामत केवल उनके लिए एक मंत्री या नेता नहीं बल्कि करीबी मित्र थे, उनका जाना मेरा निजी क्षति है, कामत जमीन से जुड़े हुए नेता थे, वो एक कुशल प्रशासक और राजनेता होने के साथ-साथ कैबिनेट में मेरे सहयोगी थे। कपिलदेव कामत के आसामयिक निधन से मुझे व्यक्तिगत दुख हुआ है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना बहुत मुश्किल है। गौरतलब है कि कपिलदेव कामत मधुबनी के बाबूबरही से विधायक थे, इस बार अस्वस्थ होने की वजह से उनकी जगह इस सीट से उनकी बहू को टिकट दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!