बेंगलुरु, 06 नवंबर, (वीएनआई) कर्नाटक उपचुनावों में बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों में से चार पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने जीत दर्ज कर ली है, वहीं बीजेपी को एक लोकसभा सीट पर जीत मिली है।
गगौरतलब है कांग्रेस ने जामखंडी और बेल्लारी सीटें जीती, वहीं जेडीएस को रामनगर और मांड्या में जीत मिली है। जबकि बीजेपी को सिर्फ शिमोगा लोकसभा सीट पर कामयाबी मिली है।
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने इसे जनता का दिवाली गिफ्ट बताते हुए कहा, 'बेल्लारी में गठबंधन की जीत अहम है। कांग्रेस मुक्त भारत जो लोग बोलते थे उन्हें जवाब मिल गया है। लोगों ने बीजेपी के नकार दिया है और यह जीत कांग्रेस-जेडीएस को दिवाली का तोहफा है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस अगले साल लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 20 सीट से अधिक सीटें जीतेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत कांग्रेस के पुनरुत्थान की तरह है।
No comments found. Be a first comment here!