बेंगलुरु, 09 दिसंबर, (वीएनआई) कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता एम सिद्धारमैया ने इस्तीफा दे दिया है।
सिद्धारमैया ने चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देते हुए नेता विपक्ष का पद भी छोड़ लिया है। सिद्धारमैया ने कहा, विधायक दल का नेता होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं लोकतंत्र का सम्मान करूं। मैंने सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। सिद्धारमैया कर्नाटक में पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। वह पांच साल तक कर्नाटक के सीएम भी रहे हैं। गौरतलब है कि 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में जहां बीजेपी 12 सीटें जीतने की ओर है, वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ दो सीटें जाती दिख रही हैं, जबकि पिछले चुनाव में इनमें से 12 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था।
No comments found. Be a first comment here!