मुंबई, 21 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी हलचल के बीच आज शिवसेना ने फिर से जल्द सरकार बनाने का भरोसा जताया।
शिवसेना के राज्यसभा सांसद और पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने आज फिर शिवसेना के सीएम बनने और कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की घड़ी अब नजदीक आ गई है और 1 दिसंबर से पहले सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने हमेशा संविधान के दायरे में रहकर महाराष्ट्र के विकास के लिए आगे बढ़ने का नारा दिया था। उन्होंने कहा कल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बहुत सकारात्मक माहौल में हुई। मीटिंग काफी अच्छी रही और इसलिए हम आनेवाले दिनों में एक मजबूत सरकार के साथ आगे बढ़ेंगे। इस बीच आज महाराष्ट्र की स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस वर्किंग कमिटी की भी बैठक है।
No comments found. Be a first comment here!