मुंबई, 22 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम ऐलान किया है। इससे एक दिन पहले भाजपा ने 16 उम्मीदवारों के नाम के ऐलान किया था।
शिवसेना की ओर से जारी की गई सूची में रायगढ़ से अनंत गीते, मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे और मुंबई दक्षिण मध्य से राहुल शेवाले शामिल हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और शिवसेना ने आपसी मतभेद को दूर करते हुए समझौता किया। समझौते के अनुसार राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 23 पर शिवसेना और 25 पर बीजेपी चुनाव लड़ेगी। वहीं 23 सीटों में शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!