नई दिल्ली, 02 दिसंबर, (वीएनआई)
1. आईसीसी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नागपुर में खेले गए तीसरे टेस्ट में पिच को खराब करार दिया है, अब आईसीसी ने बीसीसीआई से 14 दिन के भीतर जवाब माँगा है।
2. भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा है कि मैं स्पिनर कि बजाये पिच पर ज्यादा चर्चा होने से आहत हूँ, कोई हमे भी तो क्रेडिट दो।
3. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा और यूपी के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन बड़ौदा ने रायडू के 70 रन कि बदौलत दिन का खेल ख़त्म होने तक 243/5 रन बना लिए थे। वंही मुंबई और गुजरात के बीच मैच के पहले दिन मुंबई ने 370/2 रन बना लिए थे।
4. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सुपरओवर में हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती।
5. इंडियन सुपरलिग में कल खेले गए मुकाबले में चेन्नै ने मुंबई को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को बरक़रार रखा है।