भोपाल, 04 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाजपा पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इन आरोपों का जवाब दिया है।
भाजपा के दिग्गज नेता चौहान ने कहा कि दिग्विजय सिंह झूठ बोलकर सनसनी फैलाने के लिए जाने जाते रहे हैं। उन्होंने कहा शायद उनका काम पूरा नहीं हुआ और वह कमलनाथ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उसके दिमाग में क्या चलता है, यह कोई नहीं जानता। वह हमेशा कोई न कोई चाल चलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतने गुट हैं कि आपस में ही मारा-मार मची हुई है। आरोप हम पर लगाते हैं इसका अर्थ क्या है? हमने पहले भी कहा है कि भाजपा ऐसी किसी गतिविधि में शामिल नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती कमलनाथ सरकार गिरे, लेकिन अगर सरकार खुद ब खुद गिर रही है तो हम क्या करें। शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा कि कमलनाथ सरकार में किसान, बच्चे, माताएं-बहनें सब परेशान हैं। पूरा प्रदेश त्राहि-त्राहि कर रहा है।गौरतलब है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिग्विजस सिंह के आरोपों को सही बताते हुए कहा कि वे "सच कह रहे थे। हालांकि, उन्होंने अपनी सरकार की स्थिरता पर विश्वास व्यक्त जताया और कहा कि सरकार कोई खतरा नहीं है। वहीं कांग्रेस विधायक वैद्यनाथ कुश्वाहा ने भी दावा किया है कि शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र तोमर ने उन्हें 25 करोड़ रुपए का ऑफर किया था।
No comments found. Be a first comment here!