भोपाल, 16 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश की राजनीतिक उठापठक के बीच फ्लोर टेस्ट कैंसल होने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता शिवराज सिंह चौहान ने याचिका दायर की है। वहीँ सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति के खिलाफ दायर याचिका में कहा है कि 48 घंटे के अंदर फ्लोर टेस्ट करवाया जाए। वहीँ शिवराज की याचिका में जल्द सुनवाई की मांग की गई है। हालांकि, रजिस्ट्रार ने कहा है कि याचिका में कुछ खामियां हैं, उन्हें दूर किया गया तो मंगलवार को सुनवाई संभव। इसके अलावा 9 अन्य भाजपा विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। गौरतलब है विधानसभा स्पीकर ने कोरोना वायरस को वजह बताते हुए विधानसभा को 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। इसपर बीजेपी ने हंगामा भी किया था।
No comments found. Be a first comment here!