बेंगलुरु, 30 जून, (वीएनआई)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने विधानसभा में आज कावेरी जल विवाद को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। यबैठक में जल विवाद सुलझाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।
मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी ने कहा कि, कर्नाटक हमेशा संवैधानिक निर्णयों का पालन करेगा। हमने हमेशा सुप्रीम कोर्ट और इसके निर्देशों का सम्मान किया है। 2-3 मुद्दे हैं जहां योजनाएं अवैज्ञानिक रूप से बनाई गई थीं, जिसके लिए हम लड़ रहे हैं। वहीं कर्नाटक सरकार में कांग्रेसी खेमे में मंत्री डीके शिवकुमार ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय राज्य के हित में नहीं था। हम इसके खिलाफ अपील कर रहे हैं। इससे पहले, हमने फैसला किया था कि हम किसी भी समिति की बैठक में अपना कोई प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे लेकिन अब हम कोई जोखिम नहीं ले सकते हैं। हम नहीं चाहते हैं कि वे हमारे बिना कोई निर्णय लें। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह आदेश दिया था कि तीन मई तक कावेरी जल बंटवारे की योजना तैयार कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश किया जाए। लेकिन केंद्र सरकार इस आदेश को लागू करने में अब तक असमर्थ रही है।
No comments found. Be a first comment here!