नई दिल्ली, 09 अक्टूबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर पीपल्स मूवमेंट पार्टी की नेता शेहला रशीद ने राजनीति से दूर होने का ऐलान किया है।
जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला ने कहा है कि केंद्र की सरकार जिस तरह से कश्मीर में लोकतंत्र और मानवाधिकारों का गला घोट रही है, उसे देखते हुए उन्होंने चुनावी राजनीति से दूर होने का फैसला किया है। शेहला ने कहा कश्मीरियों के साथ हो रहे बर्ताव को मैं बर्दाश्त नहीं कर सकती। केंद्र सरकार अब दुनिया को चुनाव कराकर दिखाना चाहेगी कि अभी भी कश्मीर में लोकतंत्र है, लेकिन जो चल रहा है वह लोकतंत्र नहीं, उसकी हत्या है। कश्मीरियों को दो महीने से ज्यादा वक्त से जिस तरह कैद किया गया, वो उनके मानवाधिकारों का कत्ल करने जैसा है। गौरतलब है जेएनयू से छात्र जीवन से अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाली शेहला ने इस वर्ष मार्च में पूर्व आईएएस अफसर की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट में शामिल हुई थीं।
No comments found. Be a first comment here!