पुणे, 22 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस के केरल से सांसद शशि थरूर ने देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया है कि आखिर कैसे एक चुनाव के नतीजों ने लोगों को इतनी ताकत दे दी कि वे किसी को भी मार सकें।
कांग्रेस के वरिष्ठ ने नेता थरूर ने पुणे में एक कार्यक्रम में बोलते हुए सवाल किया, 'हमने पिछले 6 साल में क्या देखा? पुणे में मोहसिन शेख की हत्या के साथ यह सिलसिला शुरू हुआ। उसके बाद यह कहकर मोहम्मद अखलाक को मार दिया गया कि वह बीफ ले जा रहे थे लेकिन बाद में पता चला कि वह बीफ नहीं था। अगर वह बीफ नहीं था तो किसी शख्स की हत्या का अधिकार किसी को कैसे मिलता है। उन्होंने सवाल किया कि पहलू खान के पास तो डेरी फार्मिंग के लिए गाय ले जाने का लाइसेंस भी था फिर भी उसकी हत्या कर दी गई। थरूर ने आगे कहा कि आखिर एक चुनाव के नतीजों ने लोगों को ऐसी ताकत कैसे दे दी कि वे कुछ भी कर सकें और किसी को भी मार सकें।
थरूर ने आगे कहा कि लोगों को मारते वक्त उनसे 'जय श्रीराम' बोलने को कहा जाता है। उन्होंने इसे हिंदू धर्म और भगवान राम का अपमान बताया है। इससे पहले शनिवार को थरूर ने कहा था कि भारत अब एक ऐसा देश बन गया है जहां या तो आप इस तरफ हैं या उस तरफ और इसके बीच सहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है।
No comments found. Be a first comment here!