नई दिल्ली, 07 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आज देश के नाम संबोधन में मुफ्त कोरोना वैक्सीनेशन ऐलान पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने स्वागत किया है।
कांग्रेस के केरल से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने कहा कि खुशी है कि पीएम ने बुरे विकल्पों को समाप्त करने के बाद, अंत में सही काम किया है। अगर भारत सरकार ने एक साल पहले सक्रिय रूप से वैक्सीन ऑर्डर दिया होता और भारत की क्षमताओं का विस्तार करने के लिए भुगतान किया होता, तो देश पिछले 6 महीनों के आघात से बच जाता, और हम निर्यात भी कर सकते थे।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।