नई दिल्ली, 05 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में जारी उथल-पुथल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को नजरबंद किये जाने को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनके साथ अपनी सहानुभूति जाहिर की है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि आप अकेले नहीं हैं, उमर अब्दुल्ला। हर भारतीय आपके साथ है। थरूर ने कहा कि संसद का सत्र अभी भी चल रहा है और हमारी आवाज को दबाया नहीं जा सकता है। थरूर ने कहा कि अगर हम उन्हें पराया करेंगे तो फिर कौन बचेगा।
थरूर ने ट्वीट कर लिखा, जम्मू कश्मीर में क्या चल रहा है, आखिर क्यों नेताओं को आधी रात में नजरबंद किया जा रहा है, बावजूद इसके कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। अगर कश्मीरी हमारे नागरिक हैं और उनके नेता हमारे सहयोगी तो मुख्यधारा के लोगों को उनका साथ देना चाहिए। अगर हम उन्हें भी पराया करेंगे तो आखिर कौन बचेगा। गौरतलब है नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, सज्जाद लोन को भी नजरबंद किया गया है।
No comments found. Be a first comment here!