नई दिल्ली, 08 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी में दिल्ली में हुए भयंकर अग्निकांड पर कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने गहरा दुख जताते हुए सारा दोष दिल्ली सरकार और एमसीडी पर मढ़ दिया है,
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मूखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि कहा कि आखिर इस तरीके से अवैध फैक्ट्री चल कैसे सकती है, इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार और एमसीडी की है, दोनों राजनीति कर रहे हैं लेकिन बिना एनओसी के इस तरीके के अवैध फैक्ट्री चलने की जिम्मेदारी उन्हीं की है, उन्हीं को इस हादसे के बारे में जवाब देना होगा।
गौरतलब है कि राजधानी के रानी झांसी रोड पर फिल्मिस्तान इलाके में बेकरी में लगी भीषण आग की घटना में अब तक 43 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, वहीं कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।
No comments found. Be a first comment here!