नई दिल्ली, 14 मार्च (वीएनआई)| लोकसभा में आज हंगामे के बीच बिना किसी बहस के केंद्रीय बजट पारित हो गया जिसके बाद कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्य सदन से बाहर चले गए।
इस बीच तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), वाईएसआर कांग्रेस, अखिल भारतीय द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके), समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के समक्ष अपने-अपने मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हंगामे के बीच वित्त विधेयक 2018 और विनियोग विधेयक पेश किया जोकि ध्वनि मत से पारित हुआ। लोकसभा में विपक्षी पार्टियां पीएनबी घोटाले समेत कई मुद्दों को लेकर सदन में प्रदर्शन कर रहीं हैं।
No comments found. Be a first comment here!