नोएडा, 29 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ गलत जानकारी फैलाने का आरोप में नोएडा सेक्टर-20 थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।
एडवोकेट प्रशांत पटेल ने आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा पर एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने ट्वीट किया, मेरी शिकायत पर आप विधायक राघव चड्ढा के खिलाफ सीएम योगी आदित्यनाथ को बदनाम करने, शत्रुता, घृणा और दुर्भावना पैदा करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है। नोएडा में यू/एस 500, 505 (2) आईपीसी और धारा 66 आईटी अधिनियम के तहत FIR दर्ज।
गौरतलब है कि राघव चड्ढा ने बीते शनिवार को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली से पलायन करके जा रहे लोगों को पिटवा रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!