बाराबंकी, 27 जून, (वीएनआई)। पूर्व जेडीयू नेता शरद यादव ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि योगी का काम मंदिर में घंटा बजाना है संविधान से इनका कोई लेना देना नहीं है। इनका काम मंदिर जाना पूजा पाठ करना और घंटा बजाना है। हमारा मंदिर से कोई वास्ता नहीं है हम जीवित लोगों को पूजते हैं। संविधान में इन बातों का कोई मतलब नहीं है।
लोकतांत्रिक जनता दल नाम से नई पार्टी बनाने वाले शरद यादव ने बाराबंकी जिले में एक कार्यक्रम में बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी पिछले चार साल में पूरी तरह से नकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ झूठ की खेती करते हैं और लोगों को धोखा देते हैं। शरद यादव ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी बीजेपी को जमकर घेरा। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की जीत का दावा किया। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि महागठबंधन का चेहरा कौन होगा, लेकिन कहा कि उन सबका पहला मकसद बीजेपी को हराकर देश के संविधान को बचाना है।
No comments found. Be a first comment here!