दुबई से रूस जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त- दो भारतीयो सहित 61 मरे

By Shobhna Jain | Posted on 19th Mar 2016 | VNI स्पेशल
altimg
मास्को,19 मार्च (शोभनाजैन/वीएनआई) दक्षिणी रुस के रोस्तोव ऑन दॉन में आज सुबह एक विमान के उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें दो भारतीयो सहित सभी 61 लोगों की मौत हो गयी. फ्लाई दुबई एयरलाइंस के अनुसार, मरने वालों में दो भारतीय भी शामिल हैं. रूसी अधिकारियो के अनुसार मृतको के नाम अंजु क्थीवेल अय्यपन और मोहन श्याम है .भारत के विदेश मंत्रालय के अधिकारियो के अनुसार मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास मृतको के भारतीय होने की पुष्टि कर रहे है. बोइंग 737 विमान के विमान खराब मौसम में उतरने की दूसरी कोशिश कर रहा था लेकिन वह रनवे से चूक गया और दुर्घटनाग्रस्त होते ही इसमें आग लग गयी. विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमे आग लग गई.' इसमें बताया गया है कि आग पर काबू पाने में एक घंटा लगा. बयान के अनुसार यह हादसा भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हुआ. विमानन कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘फ्लाई दुबई खेद के साथ यह पुष्टि करती है कि उडान संख्या एफजेड...981 उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस त्रासदीपूर्ण हादसे के परिणामस्वरुप लोगों की मृत्यु की पुष्टि की जा चुकी है.' स्थानीय आपातकालीन मंत्रालय ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी 55 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्यों की मौत हो गयी. आधिकारिक तास समाचार एजेंसी ने भी स्थानीय मंत्रालय के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, ‘बोइंग 737 उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में 61 लोग थे. उन सभी की मौत हो गयी है.' स्थानीय मीडिया पर दिखाए गए फुटेज में दुर्घटनास्थल से आग का एक बडा गोला निकलता दिखाई दे रहा है. तास ने कहा कि बहुत बारिश हो रही थी और स्थानीय आपातकाल मंत्रालय ने तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की थी.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day-winner
Posted on 2nd Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 6th Apr 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india