नई दिल्ली, 16 अगस्त, (वीएनआई) नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन करने वाले एक मुस्लिम सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली भाजपा में शामिल हो गए हैं।
शहजाद अली को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू की मौजूदगी में पार्टी में शामिल कराया गया है। भाजपा में शामिल होने के बाद शहजाद अली ने कहा, 'मैं इसलिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं ताकि अपने समुदाय के उन लोगों को गलत साबित कर सकूं जो यह समझते हैं कि बीजेपी हमारी दुश्मन है। उन्होंने भरोसा जताया है कि जिन लोगों के मन में सीएए को लेकर किसी तरह की चिंता है, उनके साथ बैठकर उसका कोई हल जरूर निकाल लेंगे।
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शाहीन बाग के धरने को बहुत बड़ा मुद्दा बनाया था, लेकिन अब उसके सोशल ऐक्टिविस्ट को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।