नई दिल्ली, 18 अक्टूबर, (वीएनआई) दिल्ली के तुगलकाबाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविदास मंदिर को गिराए जाने को लेकर जमकर हुए विरोध के बाद अब केंद्र सरकार रविदास मंदिर के लिए जमीन देने को राजी हो गई है। कोर्ट अब इस मामले में सोमवार को फैसला सुनाएगा।
सुप्रीम कोर्ट ने 5 अक्टूबर को केंद्र सरकार से रविदास मंदिर मामले में हल निकालने को कहा था, जिसपर केंद्र ने कोर्ट को बताया है कि संवेदनशीलता और श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए सरकार उसी जगह पर 200 वर्ग मीटर जमीन मंदिर निर्माण के लिए देने को तैयार है। सरकार की तरफ से अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया भक्तों की एक कमेटी को मंदिर निर्माण के लिए सरकार 200 वर्ग मीटर जमीन देगी।
गौरतलब है कि 10 अगस्त को डीडीए ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुगलकाबाद में दशकों पुराने रविदास मंदिर को गिरा दिया था। इस फैसले के खिलाफ दिल्ली में देशभर से बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हुए थे, जिसमें अधिकतर दलित समुदाय के लोग थे। उन्होंने मंदिर गिराए जाने का विरोध किया था।
No comments found. Be a first comment here!