नई दिल्ली , 20 अप्रैल (वीएनआई)| राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू से कांग्रेस के नेतृत्व में सात विपक्षी दलों ने आज मुलाकात की और प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा को पद से हटाने के लिए महाभियोग प्रस्ताव सौंप दिया।
संसद भवन परिसर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कक्ष में चर्चा के बाद विपक्षी नेता उपराष्ट्रपति एवं राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू से मिले और प्रस्ताव सौंपा। विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं ने भाग लिया।
No comments found. Be a first comment here!