नई दिल्ली, 15 अप्रैल, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी 'चौकीदार चोर है' को लेकर दायर अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया है।
सर्वोच्च अदालत ने नोटिस जारी करने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है। राहुल गांधी को सोमवार से पहले कोर्ट में जवाब दाखिल करना है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 अप्रैल की तारीख तय की है। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट के बयान को गलत तरह से पेश करने का आरोप है। गौरतलब है इसी को लेकर बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक अवमानना की याचिका दायर की है। मीनाक्षी लेखी ने याचिका में कहा कि राहुल गांधी अपने व्यक्तिगत बयान को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तौर पर पेश कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!