पेरिस, 15 जुलाई (वीएनआई)| फ्रांस के नीस में हुए आतंकवादी हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निंदा करते हुए कहा भारत इस दुख की घड़ी में फ्रांस के साथ है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा नीस में इस खौफनाक हमले से व्यथित हूं। मैं पागलपन से भरे इन हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करता हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिवार के साथ है। मोदी ने कहा भारत हमारे फ्रांस के भाईयों और बहनों के दुख को साझा करता है और इस दुख की घड़ी में दृढ़ता से उनके साथ खड़ा है। मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है। इस घटना में 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
गौरतलब है कि फ्रांस के नीस में गुरुवार रात को बास्टिल डे के जश्न के दौरान भारी संख्या में लोग आतिशबाजी देखने जुटे थे कि बड़ा ट्रक भीड़ में जा घुसा और लोगों को कुचलता चला गया। इस घटना में 80 लोगों की मौत हो गई। वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस ट्रक हमले को 'आतंकवादी हमला' करार दिया है।